कविता वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Poem Objective Ques)


कविता वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Poem Objective Ques)

(1) भारत मंडल के कवियों में इनमें से कौन कवि सम्मिलित नहीं था?
(A) ठाकुर जगमोहन सिंह
(B) बदरीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'
(C) राधाकृष्ण दास
(D) श्रीधर पाठक
उत्तर- (D) श्रीधर पाठक

(2) हिंदी का प्रथम राष्ट्रवादी कवि कौन है?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) भारततेंदू हरिस्चन्द्र
(D) श्रीधर पाठक
उत्तर- (D) श्रीधर पाठक

(3) किस कवि को आधुनिक हिंदी साहित्य का 'बापू' कहा गया है?
(A) भवानी प्रसाद मिश्र
(B) सियारामशरण गुप्त
(C) काका कालेलकर
(D) मैथिलीशरण गुप्त
उत्तर- (B) सियारामशरण गुप्त

(4) 'पावस पचासा' तथा 'सुकवि सतसई' का रचयिता कौन है?
(A) अंबिकादत्त व्यास
(B) भारततेंदू हरिशचंद्र
(C) राधाकृष्ण दास
(D) ठाकुर जगमोहन सिंह
उत्तर- (A) अंबिकादत्त व्यास

(5) इनमें कौन सा कवि दो युगों के संधिस्थल पर अवस्थित है?
(A) मैथलीशरण गुप्त
(B) गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
(C) अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
(D) भारततेंदु हरीशचंद्र
उत्तर- (D) भारततेंदु हरीशचंद्र

(6) 'मौर्य विजय' का रचयिता कौन है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'
(C) सियारामशरण गुप्त
(D) रामनरेश त्रिपाठी
उत्तर- (C) सियारामशरण गुप्त

(7) किस कवयित्री को 'हिंदी के विशाल मंदिर की वीणापाणी' कहा गया है?
(A) सुभद्राकुमारी चौहान
(B) महादेवी वर्मा
(C) मीराबाई
(D) तारा पांडेय
उत्तर- (B) महादेवी वर्मा

(8) 'प्रकृति के सुकुमार कवि' विशेषण किस कवि के लिए प्रयुक्त्त होता है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) गिरिजाकुमार माथुर
(C) निराला
(D) भारततेंदु हरिशचन्द्र
उत्तर- (A) सुमित्रानंदन पंत

(9) इनमें से किस रचनाकार की गणना छायावाद के प्रवर्तकों में की जाती है?
(A) मुकुटधर पांडेय
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D) निराला
उत्तर- (A) मुकुटधर पांडेय

(10) 'यामा' किस रचनाकार की कृति है?
(A) हरिवंशराय बच्चन
(B) निराला
(C) सुभद्राकुमारी चौहान
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर- (D) महादेवी वर्मा

(11) 'प्रेम सरोवर', 'प्रेम माधुरी' तथा 'प्रेम फुलवारी' किस कवि की कृतियाँ है?
(A) भारततेंदु हरिशचंद्र
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'
उत्तर- (A) भारततेंदु हरिशचंद्र

(12) अंग्रेजी राज के गुप्तचर विभाग में मैथिलीशरण गुप्त की किस कृति का अर्थ 'जानाना हिंदुस्तान' समझा गया?
(A) जयभारत
(B) भारत-भारती
(C) काबा और कर्बला
(D) विरहिणी ब्रजांगना
उत्तर- (B) भारत-भारती

(13) किस कवि ने 'मैंने में शैली अपनाई' का दावा किया?
(A) भारततेंदु हरिशचंद्र
(B) निराला
(C) जयशंकर प्रशाद
(D) हरिवंशराय बच्चन
उत्तर- (B) निराला

(14) 'परिमल' और 'अनामिका' का रचयिता कौन है?
(A) निराला
(B) जगदीश गुप्त
(C) दिनकर
(D) मुक़्तिबोध
उत्तर- (A) निराला

(15) समरसतामूलक आनंदवाद की पृष्ठभूमि में लिखी गई जयशंकर प्रसाद की कृति कौन सी है?
(A) कामयनी
(B) प्रसाद संगीत
(C) चित्राधर
(D) झरना
उत्तर- (A) कामयनी

(16) किस कवि मैथिलीशरण गुप्त के सामने स्वयं को 'महज डिप्टी राष्ट्रकवि' माना?
(A) सियारामशरण गुप्त
(B) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(C) रामनरेश पांडेय
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
उत्तर- (B) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(17) बुंदेली लोकशैली में गाई जानेवाले छंद में रची सुभद्राकुमारी चौहान की कौन सी कविता स्वाधीनता आंदोलन का नारा बनी?
(A) वीरों का कैसा हो वसंत
(B) जलियाँवाले बाग में वसंत
(C) झाँसी की रानी
(D) राखी की चुनौती
उत्तर- (C) झाँसी की रानी

(18) किस कवि को 'सहजता का कवि' कहा जाता है?
(A) भवानी प्रसाद मिश्र
(B) श्रीधर पाठक
(C) जगन्न्नाथदास रत्नाकर
(D) अज्ञेय
उत्तर- (A) भवानी प्रसाद मिश्र

(19) महादेवी वर्मा की 'यामा' में कितनी कृतियाँ सम्मिलित है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह
उत्तर- (B) चार

(20) 'आत्मजयी' का रचनाकार कौन है?
(A) मुक़्तिबोध
(B) कुँवर नारायण
(C) नरेश मेहता
(D) श्रीकांत वर्मा
उत्तर- (B) कुँवर नारायण